आजमगढ़ में नकली नोट के साथ हिस्ट्रीसीटर एवं अन्तर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार,तमंचा कारतूस बरामद
आजमगढ़: रौनापार थाने की पुलिस ने अवैध तमन्चा कारतूस व 72000/- रुपये जाली नोट के साथ हिस्ट्रशीटर एवं अन्तर्जनपदीय अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को को व0उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह को सूचना मिली कि निबिहवा ढाला पर 01 व्यक्ति जाली नोट व देशी तमंचा के साथ खड़ा है। इस सूचना पर व0उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह द्वारा अभियुक्त सुबाष यादव पुत्र रामराज यादव साकिन निबिहवा (कोटे का पुरा) थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को ग्राम निबिहवा ढाला से समय करीब 11.10 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 देशी तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 72000/- रुपये जाली नोट बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 43/24 धारा 489बी भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।