भदोही:पीडीए ठोकेंगी भाजपा के ताबूत में अंतिम कील: आरिफ सिद्दीकी
समाजवादी पीडीए जन पंचायत पखवाड़ा कार्यक्रम में पिछड़ों व दलितों ने खाई भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की कसम

रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। समाजवादी पार्टी द्वारा सोमवार को औराई के ग्रामसभा बैराखास विश्वकर्मा बस्ती में समाजवादी पीडीए जन पंचायत पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन पंचायत में मौजूद पिछड़े व दलित समाज के लोगों ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की कसम खाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मो.आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि आज पीडीए के होनहार बच्चे पढ़ लिखकर डिग्रियां हाथों में लिए नौकरी को दरबदर भटक रहे हैं। मगर उनको नौकरी नहीं मिल रही है। भाजपा सरकार उन पिछड़ें व दलित समाज के बच्चों के मां-बाप के अरमानों का गला घोंट रही है। उन्होंने कहा कि पीडीए के मां-बहनों की आबरू से खेला जा रहा है और वे न्याय की आस में दरबदर भटकते हुए नजर आ रहे है। मगर दुर्भाग्य कि उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के सपनों को तथा उनके बनाए हुए संविधान को भाजपा की सरकार खत्म करने पर तुली है। श्री सिद्दिकी ने कहा कि हमारा प्यारा वतन हिंदुस्तान, जिसके आपसी भाईचारे की मिसाल पूरी दुनिया मे दी जाती रही। आज वही भाईचारे को भाजपा नफरत की आग में झोंकने का काम कर रही है। हिंदुस्तान के महकते हुए गुलशन को रौंदा जा रहा है। भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि याद रहे आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में यही पिछड़े और दलित एकजुट होकर हिंदुस्तान के मुस्तकबिल को संवारने का काम अपने एक-एक वोट से करेंगे। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पीडीए भाजपा के ताबूत में अंतिम कील ठोकेंगी। वहीं अखिलेश यादव को दिल्ली की कुर्सी पर बैठाकर ही हमलोग दम लेंगे।
इस मौके पर जिला महासचिव ह्दय नारायण प्रजापति, रामयज्ञ पाल, नाजिम नट, विनीत पांडेय, विद्या पासी, समर बहादुर यादव, दिनेश यादव, दुरवासा यादव, राजन यादव, सुनील बिंद, श्यामधर मौर्य, बृजबहादुर यादव, शिव कुमार बिंद, चमेला पासी, संतोष यादव, हाजी सुहेल अंसारी, मनोज कन्नौजिय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार विश्वकर्मा एवं संचालन केस नारायण यादव ने किया।


