आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के कार्यकर्ताओं किया धरना-प्रदर्शन 

तहसील पर धरना-प्रदर्शन कर मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा उपजिलाधिकारी को 

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गरीबों व भूमिहिनों को कृषि आवंटन व आवास आवंटन सहित आदि 7 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील पर धरना-प्रदर्शन किया। जहां पर उनके द्वारा जमकर नारेबाजी की गई और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

जिलाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उमरी गांव व अन्य गांवों में ग्राम समाज की जमीन ऊसर, बंजर, नवीन परती और आदि सरकारी जमीनों को गरीबों व भूमिहिनों को कृषि व आवास के लिए आवंटित किया जाए। भदोही जनपद में गरीबों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना का आवंटन किया जाए। उन्होंने प्राइवेट नर्सरी स्कूलों के टीचरों का न्युनतम वेतन रु.25 हजार मासिक दिया जाए। जिला महामंत्री रामजीत यादव ने कहा कि ग्राम समाज की जमीनों व तालाबों पर हुई अतिक्रमण को तुरंत अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाए। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत चारागाह की जमीन पर बने अवैध मकान को खाली कराया जाए। औराई चीनी मिल को सरकार के नेतृत्व में तत्काल चालू कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा को उच्चस्तरीय किया जाए।

इस मौके पर भरत यादव, रामगेना देवी, सेवालाल गौतम,जया देवी, सावित्री देवी, निर्मला देवी, शीतल देई, कप्तान गुलजार व सूबेदार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button