निर्माण कार्य का चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ अतहर अंसारी ने किया शिलान्यास
अहमदपुर फुलवरिया वार्ड में नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जा रहा सीसी रोड व चेंबर का निर्माण
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 5 अहमदपुर फुलवरिया में सीसी रोड व चेंबर कार्य का मंगलवार को चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी ने शिलान्यास किया। जिसके निर्माण पर लगभग 31 लाख रुपए की लागत आएगी।
दरअसल अहमदपुर फुलवरिया वार्ड की सड़क पूरी तरह से ऊबड़ खाबड़ होने से वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही वहां पर घरों का गंदा पानी गलियों में बहता रहता था। वहीं रोड खराब होने से लोगों को दिक्कत होती थी। वार्डवासियों ने मामले की शिकायत चेयरमैन नरगिस अतहर से की। उनके द्वारा समस्या का समाधान कराएं जाने की मांग चेयरमैन के सामने रखा गया। चेयरमैन नरगिस अतहर ने अहमदपुर फुलवरिया वार्डवासियों को आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही उनके द्वारा बताए गए समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। चेयरमैन ने नगर पालिका परिषद के निर्माण विभाग को निर्देश देकर उसका स्टीमेट बनवाया। शासन से निर्माण कार्य के लिए पैसा आने के बाद चेयरमैन पति डॉ.अतहर अंसारी ने आज सीसी रोड व चेंबर निर्माण कार्य का शिलान्यास कर लिया। उन्होंने बताया कि अहमदपुर फुलवरिया वार्ड में आशिक अंसारी के मकान से मस्जिद होते हुए पहलू बनवासी के घर तक सीसी सड़क व चेंबर का निर्माण कराया जाएगा। जिसके निर्माण पर लगभग 31 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि समय-सीमा के अंदर निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण पूरा कराएं।चेयरमैन पति ने कहा कि नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सभी वार्ड की नालियों व सड़कों को दुरुस्त कराया जाएगा। इससे पूर्व वार्ड में पहुंचने पर चेयरमैन पति का वहां के लोगों ने फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर सभासद लोलारख सरोज, सभासद पति दिनेश पटेल, जिलाजीत गौतम, धर्मेंद्र मौर्या, जमील अंसारी नेता आदि लोग उपस्थित रहें।