आजमगढ़:पूर्व पट्टीदारी विवाद में घायल युवक का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,पीड़ित पक्ष ने पुलिस द्वारा अभियुक्तों पर कोई कार्यवाही न करने का लगाया आरोप

आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना अंतर्गत अरविंद यादव पुत्र स्वर्गीय हनुमान यादव निवासी खानपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ की बहन द्वारा बताया कि उसके पिता हनुमान यादव की हार्ट अटैक में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिनकी 24 जनवरी 24 को तेरहवीं थी अरविंद यादव इस कार्यक्रम के बाबत सुबह 6:30 बजे आम की लकड़ी लेने घर से 300 मीटर की दूरी पर ठेला लेकर गया हुआ था तभी पड़ोस के रजनीकांत, रामाश्रय, रमेश और नीरज ने उसे घेर कर बाएं पैर के जंघे में गोली मार दी जो आर पार हो गई जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर सरायमीर थाने की पुलिस पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी खरेवा ले गए जहां डॉक्टर की अनुपस्थिति में घायल युवक को पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में मेडिकल और इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां मौके पर डॉक्टर मोहम्मद अजहर द्वारा मेडिकल रिपोर्ट में लेसरेटेड बुन्ड 0.5×5 सीएम को बाएं पैर की बजाय दाहिने पैर में चोट दिखाया गया। डॉक्टर की इस गलत रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा अपराधियों पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई पीड़ित पक्ष द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को भी दी गई और इस मामले का दोबारा डॉक्टरो का मेडिकल पैनल बनाकर जांच कराने का आग्रह किया गया। इस बाबत जब सीएमएस अमोद कुमार से पत्रकार द्वारा वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर मोहम्मद अजहर के द्वारा मानवीय भूल से बाएं पैर की बजाय दाहिने पैर में चोट होना दिखाया गया है। जिसका बाद में सुधार किया गया लेकिन गोली लगने के मामले में उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है इस बारे में हम कुछ नहीं बता सकते। सीएमएस ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश से डॉक्टरों के पैनल द्वारा दो दिन में जांच कराई जाएगी यह बात मेरे संज्ञान में आई है। जबकि पीड़ित पक्ष द्वारा उस समय थाने पर नामजद तहरिर दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button