आजमगढ़;जेसीबी लगाकर ट्रैक्टर पर बालू और गिट्टी चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव में नल जल मिशन के अंतर्गत होने वाले कार्य के लिए गिराई गई गिट्टी व बालू को 3 फरवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चुराई गई गिट्टी व बालू के अभियुक्त को गम्भीरपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को जीतू गंज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तथा एक टाली गिट्टी व एक टाली बालू को बरामद कर लिया।बताते चले कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथी शंकरपुर पोस्ट खनियारा,लालगंज के निवासी ठीकेदार अवनीश पांडेय ने 6 फरवरी को गम्भीर पुर थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनका कार्य अमौड़ा में नल जल मिशन के तहत सुधाकर इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा कार्य कराया जा रहा था जिसमें अवनीश पांडेय ने कार्य के लिए एक ट्रक गिट्टी 20 एमएम और एक ट्रक बालू गिराया था 3 फरवरी की रात्रि अज्ञात चोरों ने जेसीबी ट्रैक्टर के द्वारा गिट्टी व बालू भरकर उठा ले गए। एक दिन बाद जब अवनीश पांडेय अमौड़ा पहुंचे तो देखा कि गिट्टी व बालू गायब है। गभीरपुर उपनिरिक्षक विजय कुमार शुक्ल सैनिक ढाबा के पास मौजूद थे कि मखुबीर ने आकर बताया कि मुकदमा से सम्बधित एक ट्रैक्टर लदा गिट्टी व एक ट्राली बालू(मौरंग ) लदा हुआ अभियक्तु टोल प्लजा से करीब 200 मीटर पहले जितूगंज के पास मौजूद हैं बालू गिट्टी बेचने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सुचना पर उपनिरीक्षक अपने हमराह के साथ जीतू गंज के पास पहुंचे तो कुछ दूर पर खड़े दो व्यक्ति एक ट्राली के पास खड़े हैं जिसमें बालू मौरंग लदा है। पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति हड़बड़ा कर भगाना चाहे तो हमाराही की मदद से बिना मौका दिए एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 6:00 बजे पकड़ लिया गया और साथ में खड़ा व्यक्ति भाग गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मिथिलेश यादव पुत्र स्वर्गीय शंकर यादव ग्राम अल्लीपुर थाना रानी की सराय आजमगढ़ बताया।जब भागने वाले व्यक्ति का नाम पूछा गया तो उसका नाम बेलाल पुत्र इमरान ग्राम लहबरिया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैं व बेलाल दोनों लोग मिलकर अपने भाई की जेसीबी से एक ट्राली बालू व एक ट्राली गिट्टी अवनीश पांडेय जो नल जल का ठेकेदार है कि बनने वाले स्थान अमौड़ा मोहिउद्दीनपुर से चुराए थे जिसको मैं व बेलाल मिलकर बेचना चाह रहे थे तब तक आप लोगों ने आकर पकड़ लिया तथा एक टाली गिट्टी मेरी दुकान पर है जेसीबी के बारे में पूछने पर बता रहा था कि जेसीबी मेरे भाई के नाम से है जिसका संचालन व देखरेख मेरे द्वारा किया जाता है वर्तमान समय में जेसीबी का चालक बेलाल है जेसीबी वर्तमान समय में गंन्धुवई मनोज यादव उर्फ गप्पू के ईट भट्टे पर मेरे भाई राकेश यादव द्वारा खड़ी कर दी गई है। जिसकी चाबी मेरे बड़े भाई राकेश प्रधान के पास है। गिरफ्तार अभियुक्त को गंभीरपुर पुलिस ने जेल भेज दिया।