भदोही:जनपद में RO/ARO की परीक्षा हेतु बनाए गए 19 परीक्षा केंद्र
7 सेक्टर व 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में संपन्न होगी RO/ARO की परीक्षा
रिपोर्ट:अशरफ संजरी
भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी के कुशल मार्गदर्शन व अपर जिलाधिकारी वित्त वि0/रा0 कुँवर वीरेंद्र मौर्य व कृष्ण कुमार पांडेय जनपद नोडल की संयुक्त अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के तैयारी व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबंध में केंद्र व्यवस्थापको एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य सभी संबंधितों के साथ बैठक आहुत की गई।समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा०)-2023 का आयोजन जनपद के कुल 19 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 11 फरवरी 2024 (रविवार) को दो सत्रों में (पूर्वान्ह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक व अपरान्ह 02:30 बजे से 03:30 बजे तक) सम्पन्न होनी है। RO/ARO परीक्षा हेतु जनपद के 19 परीक्षा केंद्रों पर कुल 8394 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए यथावश्यक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात करते हुए पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल की उपस्थिति रहेगी। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की तिथि 11 फरवरी 2024 (रविवार) को प्रथम एवं द्वितीय सत्र के गोपनीय शील्ड पैकेट प्राप्त करने के लिए कोषागार भदोही प्रातः 05:30 बजे एवं दूसरी पाली हेतु 10:30 बजे उपस्थित होंगे तथा गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा प्रारम्भ होने से 01:30 घण्टे पहले परीक्षा सामग्री अपने सेक्टर के परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रधानाचार्य को नियमानुसार प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापको को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए अन्यथा जवाबदेही तथा कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती,सभी नियुक्त सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।