आजमगढ़:ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन

Azamgarh: Rural Reconstruction Institute organizes free medical camp

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया /आजमगढ़ :ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षा और विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा को वंचित ग्रामीण समुदाय तक पहुंचने के लिए विकास खंड अतरौलिया की ग्राम पंचायत चनैता, मुंडेरा तथा अम्बेडकर नगर के भियांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत सीता घाट में नाक, कान तथा गला से संबंधित बीमारियों से प्रभावित लोगों का निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के शुभचिंतक महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी चिकित्सक डॉ अनिल पटेल (एमएस ईएनटी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया से डॉ. सुभाष मौर्य ने मरीजों की जांच एवं उपचार संबंधी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में नाक, कान और गला से संबंधित बीमारियों से परेशान व्यक्तियों को निःशुल्क जांच और उपचार प्रदान किया गया। डॉ अनिल पटेल ने रोगियों को समय-समय पर नियमित व्यायाम करने और खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी, जिससे वे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकें। तीनों शिविर में कुल 257 लोगों ने अपनी जांच, सलाह और उपचार की सेवा लिया, इसी के साथ ही डाबर इंडिया लिमिटेड के हेल्थ एंड न्यूट्रीशन स्पोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत सभी शिविरार्थियों को फ्रूट जूस किट देते हुए संस्था के जाह्नवी दत्त और ज्योति ने उचित पोषण के लिए विटामिन एवं अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी । इस शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिली। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य पोषण सेवाओं को बेहतर बनाने और लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, सभी शिविरार्थियों ने डाबर इंडिया लिमिटेड एवं डॉ अनिल पटेल व डॉ सुभाष मौर्य के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button