भदोही:कैंप लगाकर मूक-बधिर बच्चों को किया गया चिंहित,जिलाधिकारी ने किया आयोजित किए गए शिविर का शुभारंभ

रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। मूक-बधिर मुक्त उत्तर प्रदेश के क्रम में बुधवार को स्व.डॉ.एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल एंड फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय निशुल्क कैंप का आयोजन ज्ञानपुर में स्थित महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय में किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी गौरांग राठी ने किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत 0-5 वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों का शिविर लगाकर परीक्षण किया गया। कैंप में लगभग 50 (0 से 5 वर्ष तक के) मूक बाधिर बच्चों का परीक्षण हुआ। परीक्षण के बाद लगभग 12 बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता हुई। उनकी आरबीएसके के अंतर्गत मुफ्त सर्जरी कानपुर में कराई जाएगी।जिलाधिकारी ने एक बच्ची अंशिका व उसकी माता से संवाद करते हुए उसके सही ढंग से न बोल पाने की बीमारी का इलाज कराकर ठीक कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने लगभग 8 -10 बच्चों व उनके अभिभावकों से संवाद कर उनकी समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर इलाज कराने का निर्देश दिया। शिविर की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक ने बताया कि मूक बधिर श्रेणी में वे बच्चे आते हैं जो बोलने और सुनने में असमर्थ होते हैं। जिन बच्चों में ऐसी समस्या है। वे अपना पंजीकरण मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में करा सकते हैं।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार, डीईआईसी प्रबंधक एवं स्व.डॉ.एसएन मेहरोत्रा इएनटी फाउंडेशन के राज्य समन्वयक ज्ञानेस श्रीवास्तव और कार्यकारी आयुष मौजूद रहें।



