आजमगढ़:पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर रेवती रमण सिंह ने श्री बृजभूषण हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन

रिपोर्ट: राहुल पांडे

गंभीरपुर /आजमगढ़।पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर रेवती रमण सिंह ने शुक्रवार को गंभीरपुर बाजार में श्री बृजभूषण हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया । ततपश्चात अस्पताल के अंदर लगे गणेश प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया।इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि गंभीरपुर बाजार में श्री बृजभूषण हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर खुलने से इस क्षेत्र को लोगों को अपने इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा।विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि गंभीरपुर बाजार से पश्चिमी एवं दक्षिण तरफ काफी पिछड़ा क्षेत्र था यहां के लोगों को इलाज के लिए काफी दूर आजमगढ़ या जौनपुर जाना पड़ता था इस अस्पताल के खुलने से अब इस क्षेत्र के लोगों को काफी राहत होगी।जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ मनोज राय ने कहा कि यह अस्पताल इस क्षेत्र के लोगों के लिए संजीवनी साबित होगा।
पूर्व मंत्री मनोज राय धूप चंडी ने कहाकि श्री बृजभूषण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर खुलने से इस क्षेत्र का काफी विकास होगा।
समाजसेवी विनीत राय ने कहाकि यह अस्पताल इस क्षेत्र के लोगों के लिए सहूलियत पूर्ण होगा।अस्पताल के डायरेक्टर मनीष राय ने कहा कि इस पिछड़े हुए क्षेत्र में या अस्पताल खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों की सेवा कर सकूं और अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधा मिले जिससे इस क्षेत्र के लोगों को अपने इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नेता ऋषिकांत राय, विनोद राय, पूर्व विधायक आदिल शेख,पूर्व विधायक भोला पासवान, सूरज राय, बालमुकुंद राय,बृजभूषण राय, चंद्रभूषण राय,अमित राय,धीरज राय, संजय राय,सौरभ राय,जुल्मधारी यादव, संजय यादव,चंद्रशेखर सिंह विपिन, विशाल सिंह,पद्माकर मिश्रा, राजमणि मिश्रा, सुखसागर तिवारी, वीरेंद्र पाठक, इन्द्रेश राय, रविशंकर यादव, विभूति सरोज ,रविंद्र गुप्ता,सन्तोष प्रधान,मनीष राय, बृजेश राय, शिवम राय, शुभम राय, कार्तिकेय राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button