मुकेश सहनी के पिता की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण, हिंसा का राजनीति में कोई स्थान नहीं : केसी त्यागी

Murder of Mukesh Sahni's father is unfortunate, violence has no place in politics: KC Tyagi

नई दिल्ली, 16 जुलाई। जनता दल (यूनाइटेड) के महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने आईएएनएस से बात करते हुए मुकेश साहनी के पिता की हत्या, तौकीर रजा के विवादित बयान और जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले को लेकर अपनी राय दी।

 

मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने कहा, “मुकेश सहनी जी हमलोगों के राजनीतिक साथी रहे हैं। उनके पिता जी की हत्या, एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इसकी हर जगह निंदा हो रही है। हिंसा का राजनीति में कोई भी स्थान नहीं है। मैं बिहार सरकार की प्रशंसा करता हूं कि उन्होंने इस केस को लेकर तुरंत एसआईटी का गठन किया है और आश्वस्त किया है कि कोई भी हत्यारा हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटना करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई भी नरमी नहीं दिखाई जाएगी।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि घाटी के आतंकवादी हमले में जो जवानों की हत्याएं हुई हैं, वो भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण हो रही हैं। इस पर केसी त्यागी ने कहा, जिन जवानों की हत्याएं हुई हैं, उनको हम सर झुकाकर नमन करते हैं। उन्होंने भारत की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान की है। पिछले कुछ दिनों से पाक आयातित आतंकवाद ने वहां का माहौल खराब करने का प्रयास किया है। दरअसल, सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उसको लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

इसके अलावा जेडीयू नेता ने तौकीर रजा के विवादित बयान को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, मौलाना तौकीर रजा का वक्तव्य दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटना और ऐसी कार्रवाई समाज में असंतोष और सामाजिक सौहार्द को खत्म करती है। वो एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, लिहाजा उनको ऐसे भड़काऊ वक्तव्यों से परहेज करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button