भदोही:एमआरसीसी क्रिकेट क्लब का उद्घाटन मैच रहा चंदौली के नाम,जौनपुर की टीम को चंदौली की टीम ने 74 रनों के बड़े स्कोर से हराया

रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। एमआरसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा मुसीलाटपुर गांव के मैदान में शुक्रवार से राज्यस्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम शिवप्रकाश यादव व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कालीन यादवेंद्र राय काका ने संयुक्त रूप से फीताकाट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच टारगेट अकादमी चंदौली और जेसीएफ जौनपुर के बीच खेला गया। चंदौली ने जौनपुर को 78 रनों से हरा दिया।इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बुकें व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। टास जौनपुर की टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी चंदौली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 192 का बड़ा लक्ष्य रखा। जिसमें आर्यन ने 58 रन और तन्मय ने 19 रन की भागीदारी की। जौनपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नितीन व सूर्यांश ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में उतरी जौनपुर के टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट जल्द ही गिर जाने के कारण पारी संभालने उतरे कार्तिक सिंह ने 28 रन बनाए। जबकि सूर्यांश ने 14 रनों की भागीदारी की। चंदौली के गेंदबाज रोहित यादव 4 व रिशू ने दो विकेट लिए। जौनपुर की टीम निर्धारित 20 ओवरों के मैच में सिर्फ 114 रन ही बना सकीं। चंदौली की टीम ने जौनपुर को 74 रनों से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच आर्यन को क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज राय ने दिया।इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री मदनलाल बिंद, प्रधान रीता यादव, भोलानाथ राय, विसंभर राय, विपिन राय, प्रो.जिलेदार राय, ई.देवी प्रसाद राय, डॉ.प्रभात राय, रामराज यादव दद्दा, अरुण राय मुन्ना, सेवालाल यादव, सचिन राय, सर्वेश राय, महेश यादव व शिवजी रिंकू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। आयोजन विपिन राय ने सभी अतिथियों का आभार जताया।



