आजमगढ़:संपूर्ण समाधान दिवस पर सरायमीर में 11 तो दीदारगंज में आए 13 मामले
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टिनगंज/ आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के सरायमीर थाना परिसर में समाधान दिवस पर जन सुनवाई हेतु पहुंचे सी आर ओ जहां राजस्व संबंधित कुल 8 व अन्य 3 मामले आए जिसमे से 2 मामलों का निस्तारण हुवा व अन्य प्रकरणों में संबंधित लेखपाल को आख्या प्रस्तुत कर निस्तारण कराने को निर्देशित किया गया। जहां उपस्थित रहे निजामाबाद एसडीएम संत रंजन श्रीवास्तव, निजामाबाद तहसीलदार, थाना प्रभारी यदुवेंद्र पांडे व क्राइम इस्पेक्टर सूर्यवंशम यादव आदि तो वहीं दीदारगंज थाना परिसर में जन समस्या को निस्तारण करने पहुंचे फूलपुर एसडीएम श्याम प्रताप सिंह जिनके समक्ष कुल 13 मामले आए जिसमे से 7 राजस्व संबंधित व 6 अन्य जिसमे से 1 प्रकरण का निस्तारण हुआ अन्य प्रकरण के जल्द निस्तारण करने के लिए संबंधित लेखपाल को कहा गया जहां उपस्थित रहे थाना प्रभारी अखिलेश कुमार व संबंधित दर्जनों लेखपाल व राजस्व निरीक्षक आदि।