आजमगढ़:दुष्कर्म का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/ आजमगढ:रानी की सराय पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म का आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र रामविजय नि0 चकलालधर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को रूदरी मोढ अण्डर पास हाइवे से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।



