आरोपों को प्रधान ने बताया बेबुनियाद : चुनावी रंजिश का है हिस्सा
मुख्यमंत्री एसपी सहित उच्च अधिकारियों को भेजा आवेदन निष्पक्ष जांच की मांग
रिपोर्ट सुरेश पांडे
गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायमनिकराज गाँव में 22 अक्टूबर की सुबह कोटेदार पति देवशरन राम उम्र लगभग 48वर्ष 50 से अधिक ग्रामीणों का अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दिया था जिनके शिकायत पर ग्राम प्रधान कमलेश कुमार भारती और ग्रामीणों ने सप्लाई इंस्पेक्टर जखनिया संतोष सिंह और 112 पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों के शिकायत के उपरांत बकाया राशन गुरैनी और बढ़नपुर के राशन दुकान से राशन दिलवाने का आश्वासन दिए । तथा महिला कोटेदार का जांच करके उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। जिसके बाद सभी लोग अपने घर लौट गए। फिर शाम को पता चला कि कोटेदार का आकस्मिक निधन हो गया। प्रधान कमलेश कुमार भारती ने मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक,जिलाधिकारी को आवेदन भेज कर अपने को बेकसूर बताते हुए निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।तथा अपने ऊपर लगे आरोपों कों बेबुनियाद और निराधार बताया है। इस मामले में थानाअध्यक्ष श्याम जी ने कहा कि यह मामला जांच का विषय मुकदमा तहरीर के बाद दर्ज किया गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा दोषी या निर्दोष है।