*बच्चों के लिए कानूनी सेवा इकाई (एल0एस0यू0सी0) के 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया श्री देवेन्द्र सिंह के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वाधान में जनपद न्यायालय परिसर में स्थित वीडियो कान्फ्रेसिंग भवन में बच्चों के लिए कानूनी सेवा इकाई (स्ैन्ब्) कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए कानूनी सेवा इकाई स्कीम के अन्तर्गत गठित कमेटी को विभिन्न सरकारी संस्थाओं व गैर सरकारी संस्थाओं के रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा नालसा (बच्चों के लिए बाल-मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) योजना, 2024 के तहत, कमेटी के सदस्यों की भूमिका एंव दायित्व को बताया गया। सचिव द्वारा बच्चों के लिए गठित कमेटी (कानूनी सेवा इकाई) (स्ैन्ब्) के सदस्यो को बच्चों को उनके विधिक अधिकार, व उनके द्वारा कारित मामलों को कैसे निस्तारित करें के बारें में अवगत कराके व्यक्तिगत रूप से अपने साथ राजकीय बाल गृह देवरिया में संवासित बच्चें, वन स्टाप सेन्टर, सी0डब्लू0सी0, चाईल्ड लाइन, का निरीक्षण कराया गया। जिससे बच्चों हेतु गठित कमेटी द्वारा अपने कार्यो का क्रियान्वयन सही रूप से किया जा सकें। सचिव के द्वारा लघु चलचित्र के द्वारा नालसा की थीम “नालसा हैं साथ तुम्हारे“ सौंग प्रचालित कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को अभिभूत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।