मुंबई:माजी राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी का कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रवादी में धमाके दार प्रवेश
आरिफ खान पठान
अमरावती महाराष्ट्र
मुंबई की बड़ी हस्ती बाबा सिद्दीकी माजी राज्य मंत्री ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ 40 से 45 साल कांग्रेस को मजबूत करने में मेहनत की अब असंघटित कामगार सेल के प्रदेश अध्यक्ष मो,बदरूजामा जो की अकोला जिला तथा महाराष्ट्र में जाना माना नाम है जो बाबा सिद्दीकी के निकटवर्ती माने जाते है,बाबा सिद्दीकी के सात बदरूज्जामा ने भी कांग्रेस को बड़ा झटका दे कर कई जिला परिषद माजी सदस्य वैसे ही पंचायत समिति सदस्य,ग्रामपंचायत सरपंच, सदस्यों और कार्यकरताओ के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया जो की कांग्रेस को एक बड़ा झटका माना जा रहा है,बाबा सिद्दीकी ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार के मौजूद गी में कल मुंबई वांद्रे के मैदान में राष्ट्रवादी के साथ जुड़कर काम करने की शपत ली उप मुख्यमंत्री अजित पवार का स्वागत कर बेहतरीन अंदाज में भाषण देते हुए,कांग्रेस को छोड़ने का कारण बताया और अजीत दादा की जमकर तारीफ की सभी जिलों में जा कर राष्ट्रवादी कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी बाबा सिद्दीकी की जमकर तारीफ करते हुए,निस्वार्थ सभी समाजों को लेकर चलने वाला नेता बताया सेकुलर होने की बात की कार्यक्रम में मौजूद उप मुख्यमंत्री अजित पवार,माजी राज्य मंत्री,बाबा सिद्दीकी,केंद्रीय माजी मंत्री प्रफुल पटेल,महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील तटकरे,राज्य मंत्री हसन मुशरिफ,धनंजय मुंडे कृषि मंत्री महाराष्ट्र,मुंबई अध्यक्ष समीर भुजबल इनके सात ही बड़ी संख्या में लोगों का जन सैलाब उपस्थि रहा,