आजमगढ़:चांदपट्टी बाजार मे एम एम खान हॉस्पिटल पर लगाई गई निःशुल्क चिकित्सा शिविर जिसमे सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित
Azamgarh: A free medical camp was organised at MM Khan Hospital in Chandpatti market in which hundreds of patients benefited

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के हरईय्या ब्लॉक के चांदपट्टी बाजार में स्थित एम एम खान हॉस्पिटल पर 27 जनवरी को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर एम एस खान ने आंखों की बीमारी से संबंधित डॉक्टर को बुलाकर पीड़ित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन व आंखों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का परीक्षण कराकर दवा दिया।इस मौके पर सैकड़ो मरीज लाभान्वित हुए।डॉक्टर एम एस खान द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों के मरीजो का इलाज कार्ड से संबंधित नियम के हिसाब से किया जा रहा है।तो वही बिना कार्ड धारकों का उपचार कम से कम पैसे में उचित मूल्य पर किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र की गरीब जनता को भी हर बीमारियों से छुटकारा मिल सके।और किसी भी प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए किसी को बाहर न जाना पड़े।इस मौक़े पर डॉक्टर शहाबुद्दीन,आरिफ,आतिफ,अब्दुल्लाह,सरफराज,नदीम,तौकीर,बेलाल,अफजल आदि डॉक्टरों ने एम एम खान हॉस्पिटल पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन को एक स्वर में सराहा।तथा तहसीम प्रधान,रिजवान प्रधान,कलीम प्रधान,हबीब शेख राजू भाई साहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।



