Azamgarh news:विद्युत तार के चपेट में आने से मजदूर की मौत
रिपोर्ट:रोशन लाल
Worker dies due to electrocution
आजमगढ़फूलपुर कोतवाली के ग्राम सभा मौना में विद्युत तार के चपेट में आने से सरकारी नलकूप पर काम करने वाले मजदूर की मौत हो गयी । फूलपुर पुलिस ने पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया । मजदूर युवक मौत की सूचना परिजनों को दे दी गयी है ।मौना गांव में मंगलवार को सरकारी ट्यूबवेल की बोरिंग के लिए गांव के अरबिंद राय की आबंटित भूमि में नलकूप विभाग के लिए की गाड़ी पहुँची । जिला फिरोजाबाद थाना एका ग्राम हाथोलि जयसिंह पुर निवासी छोटू 25 वर्ष पुत्र भूरे बगल में सड़क के किनारे 11 हजार वॉल्टेज विद्युत तार के चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । मौना ग्राम प्रधान बलदेव यादव ने बताया कि फोन से परिजनों को सूचित कर दिया गया है , मृतक के पास तीन भाई है । और वह बहुत ही गरीब परिवार से था । वह मजदूरी करता था । फूलपुर सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह और अजय पाण्डेय ने पहुँचकर शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।