छात्रवृत्ति वितरण हेतु समस्त सुसंगत कार्यवाही हेतु संशोधित समय सारणी निर्गत। 

 

जिला संवाददाता ,देवरिया।

 

देवरिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अविनाश मणि त्रिपाठी ने बताया है कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति या शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों के मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने से लेकर छात्र या छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन से लेकर छात्रवृत्ति वितरण तक समस्त सुसंगत कार्यवाही हेतु संशोधित छात्रवृत्ति समय सारणी निर्गत किया गया है।

प्रक्रियात्मक कार्यवाही एवं संशोधित समयावधि का विवरण में उन्होंने बताया है कि शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटा बेस में सम्मलित होने सम्बन्धी कार्यावाही पूर्ण करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक, कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 के छात्र या छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तथा शिक्षण संस्थान स्तर छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित की गई है। शिक्षण संस्थानो का मास्टर डाटा या सीट का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से सत्यापित एवं लॉक होने के उपरान्त ही शिक्षण संस्थान आवेदन करने वाले छात्रों का आवेदन अग्रसारित कर सकेगा।

Related Articles

Back to top button