Azamgarh news:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के राजापुर (हुब्बीगंज) गांव में बीती रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर दीदारगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई, तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के राजापुर (हुब्बीगंज) गांव निवासी दीपक गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता उम्र 26 वर्ष ने सोमवार की रात अज्ञात कारणों से हुब्बीगंज बाजार स्थित आटा चक्की की दुकान में लगे टीन शेड में लगे लोहे के पाइप मे नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। लोगो के अनुसार मंगलवार की सुबह आटा चक्की पर कोई ब्यक्ति आटा लेने पहुंचा तो दीपक के शव को फांसी के फंदे से लटकता देखा तो शोर मचाया, मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर दीदारगंज पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। मौके पर मृतक दीपक के कोई परिजन घर पर नहीं थे, मृतक के दो बहनें व छोटा भाई अंकित गुप्ता अपने ननिहाल शहजादपुर (लोहामंडी) अकबरपुर में रहते हैं, और माता-पिता भी दो दिन पूर्व शहजादपुर (लोहामंडी) अकबरपुर गए हुए थे, घर पर कोई नही था । बेटे की मौत की सूचना पर मंगलवार सुबह माता पिता सहित परिवार के लोग आनन-फानन में रोते बिलखते घर पहुंचे, तो उनके सामने पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया, मौके से शव के सामने रखा मृतक का मोबाइल फोन मिला है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना पर मौके पर सीओ फूलपुर अनिल कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button