बोर्ड परीक्षा : पहले पेपर के बाद छात्रों ने टाइम मैनेजमेंट को बताया महत्वपूर्ण
[ad_1]
नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं की शुरुआत शनिवार को हो गई। पहले परीक्षा के दिन कई छात्र उत्साहित दिखे, तो कई सशंकित थे। परीक्षा खत्म होते ही सेंटर से बाहर निकलने के बाद बच्चों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। कुछ बच्चों ने परीक्षा में “टाइम मैनेजमेंट” को महत्वपूर्ण बताया।
छात्रा तान्या शर्मा ने बताया, “परीक्षा की तैयारी मैंने पहले ही कर ली थी, जिस कारण मुझे पूरा विश्वास था कि पेपर अच्छा जाएगा। सभी को मेरी सलाह है कि वे परीक्षा की अच्छे से तैयारी करें। जैसी तैयारी रहेगी, वैसा पेपर जाएगा।”
हार्दिक ने बताया, “हमें समय से पेपर को खत्म करना चाहिए, नहीं तो कई सवाल छूट सकते हैं। हमें ऐसा सोचना चाहिए कि हमारा ढाई घंटे का पेपर है। हर आधे घंटे पर सवालों को मार्क करना चाहिए, जिससे कोई सवाल न छूटे।”
एक अन्य छात्रा ने बताया, “पेपर से पहले बहुत टेंशन थी, लेकिन पेपर देखकर सारी चिंता दूर हो गई। पेपर से पहले डरना नहीं है। बोर्ड एग्जाम से पहले जितना लगता है कि गंदा पेपर जाएगा, वास्तव में उतना गंदा जाता नहीं है।”
अभिनव ने कहा, “हमने जो तैयारी की थी, उसके हिसाब से पेपर काफी आसान आया था।”
सुहानी शर्मा ने बताया, “पेपर आसान था, लेकिन थोड़ा लंबा था। सारे सवाल हो गए। एग्जाम से पहले जो मन में डर था, वह निकल गया।”
सलोनी ने बताया, “एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर था। अच्छी पढ़ाई की थी, जिसके कारण पेपर अच्छा गया।”
कशिश ने बताया कि पहले पेपर के सवाल आसान थे, लेकिन लंबे थे। परीक्षा से पहले मन में जो डर था, पेपर देखकर वह खत्म हो गया।
प्रतीक भार्गव ने बताया, “पहला पेपर था। सवाल बहुत आसान आए थे। सारे सवाल हो गए।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ