आजमगढ़:रानी की सराय कस्बा वासी अशुद्ध पानी पीने को मजबूर, जल निगम टंकी बेमतलब साबित हो रहा है

रिपोर्ट: चन्दन शर्मा
रानी की सराय/रानी की सराय कस्बा वासी अशुद्ध पानी पीने को मजबूर हैं। रानी की सराय कस्बे में बनी पानी की टंकी लगभग 3 वर्षों से शोपीस बना हुआ। जो लावारिस हालत में पड़ा हुआ है।
रानी की सराय कस्बे में ग्राम समूह जल निगम की तरफ से शुद्ध पानी की आपूर्ति की जाती थी रानी की सराय कस्बे में मार्ग चौड़ीकरण के दौरान इस जल निगम की पाइपलाइन सड़क के नीचे आ जाने से पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई ।लगभग 3 वर्षों से कस्बा वासी अशुद्ध पानी पीने को मजबूर हैं। रानी की सराय कस्बे समेत आसपास के गांव में भी इस जल निगम की आपूर्ति की जाती थी । 2020 से रानी की सराय कस्बे में ना तो जल निगम टंकी के पाइपलाइन को सही किया गया और ना ही नई योजना के तहत इस कस्बे में पाइप लाइन बिछाई गई रानी की सराय कस्बा सेठवल ग्राम सभा के अंतर्गत आता है । रानी की सराय कस्बे वासियों ने पानी के लिए कई बार शिकायत की लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। वही विभाग द्वारा बताया जाता है कि सड़क को तोड़ना बहुत कठिन कार्य है। ऐसे में पाइप लाइन बिछाई जाए तो कैसे बिछाई जाय। क्षेत्र के राजेश विनोद राकेश ने इस तरफ विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया



