Bhiwandi of Maharashtra में पुलिस के साथ मारपीट,पुलिस ने दर्ज किया मामला
Thane in Maharashtra(महाराष्ट्र के ठाणे)जिले में चार लोगों ने एक पुलिस कांस्टेबल की पिटाई कर दी,ये मामला भिवंडी (Bhiwandi)शहर का है,जब एक महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत लेकर पहुंची, तो आरोपी के साथी भी उसके वहां पहुंच गये और महिला का वीडियो बनाना शुरु कर दिया।पुलिसकर्मी ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने पुलिस कांस्टेबल की ही पिटाई कर दी। पुलिस ने इस सभी को हिरासत में ले लिया है,सोमवार की रात ने एक महिला थाना पहुंची और एक व्यक्ति खिलाफ यौन प्रताड़ित की शिकायत की। इसी बीच आरोपी के समर्थक भी थाने पहुंच गये और शिकायतकर्ता महिला का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें रुकने के लिए कहा, तो उन्होंने उस पर हमला किया और उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने कांस्टेबल द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मारपीट करनेवालों के खिलाफ, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है,फिलहाल मामले की जांच चल रही है,