हजरत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह साहब कचहरी वाले बाबा का सालाना उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया जायेगा
The annual Urs Mubarak of Hazrat Khwaja Aminuddin Chishti Rahmatullah Alaihi Sahab Kachhari Wale Baba will be celebrated with great pomp.
जबलपुर। हाईकोर्ट के सामने शहर की मशहूर दरगाह हजरत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह कचहरी वाले बाबा साहब का 5 दिवसीय सालाना उर्स मुबारक 19 मई 2025 से धूमधाम के साथ मनाया जायेगा दरगाह के खादिमे आला चंगेज़ खां अशरफी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी पकिस्तान और भारत के बीच युध्द होने को लेकर दरगाह के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया था कि परम्परा अनुसार रीति रिवाज से रस्म दस्तूर दरगाह में अदा किया जायेगा लेकिन अब हालत ठीक होने पर कचहरी वाले बाबा साहब का सालाना उर्स मुबारक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जायेगा जिस तरह से मनाते आ रहे हैं। खादिमे आला चंगेज़ खां ने दरगाह से आस्था रखने वाले सभी धर्मों के लोगों से उर्स में शिरकत करने के लिए कहा है। यह दरगाह हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता का मरकज़ है। जहाँ पर सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर उर्स मनाते आ रहे हैं।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट