बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन बंदन
रिपोर्ट: राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाज़ार आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा सिंघड़ा शांति पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया उसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई,प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सिंघड़ा स्थित शांति पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक संजय यादव द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित दीप पज्वलित कर पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति पेश की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की गई जिसमें बच्चों द्वारा किए गये कार्यक्रम को देखकर अभिभावक व अध्यापक और अध्यापिकाये खुश होकर तालिया की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह वर्धन किया
।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक संजय यादव, प्रधानाध्यापक आकाश यादव, अध्यापक गण मनीष, सतीश, अभिषेक,मास्टर एस के ,सचिन, इंदल , दिलीप ,आशीष ,प्रतिमा ,सृष्टि ,प्रियंका , सोनम , रंजना ,नेहा ,आकांक्षा, साक्षी आदि उपस्थित रहे
इसी क्रम में जूनियर हाई स्कूल गंभीरपुर में मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप जलाकर मां सरस्वती का वंदन किया गया तथा बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री कृष्ण सदामा नाटक बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कियागया इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक,प्रधानाध्यापक ,अध्यापक कल्पनाथ यादव, पद्माकर मिश्रा,सुबाष यादव,हौशीला राय,रामलीला समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता, श्याम सुंदर सिंह, संदीप सेठ, शारदा गुप्ता समेत