Amravati news:राजवीर संघटना की बडनेरा शहर में विविध परिसरों में लगातार जारी है बैठकें एवं नुक्कड़ सभाओं का सिलसिला
रहमत खान उर्फ रम्मू कर रहे हैं जनता में जन जागृति,,
आगामी लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका लेंगे —रहमत खान उर्फ रम्मू
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती : -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार लगातार अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विविध क्षेत्रों में लगातार जनता को जागृत कर अपने हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट कर रहे हैं वही खुद के नेतृत्व में जनता की विविध समस्याओं को शासन प्रशासन के दरबार में ले जाकर हल करने का प्रयास लगातार जनता के हित में करते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं आगामी लोकसभा विधानसभा एवं महानगरपालिका चुनाव के मध्य नजर अमरावती शहर के अलावा संपूर्ण जिले में लगातार जनता के बीच पहुंचकर जनता को जागृत कर सही उम्मीदवार एवं जनता के हित की रक्षा करने वाले व्यक्ति को चुनकर देने का आवाहन कर रहे हैं इसी तर्ज पर बडनेरा शहर के अलमास नगर स्थित शाहीन परवीन के निवास स्थान पर हजारों महिला पुरुष एवं युवाओं की उपस्थिति में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर बडनेरा शहर के चमन नगर परिसर, रहमत नगर परिसर ,कुरैशी पूरा,इंदिरा नगर, अलमास नगर, पटेल नगर, फोकटपूरा, नालापट्टी परिसर, के हजारों महिला पुरुष एवं युवाओं की उपस्थिति ने अपनी दर्ज कराई इस नुक्कड़ सभा में राजवीर जनहित संघटन के((( संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने जनता से आवाहन किया है कि आप जागृत रहे अब वक्त आ गया है कि आगामी लोकसभा विधानसभा एवं महानगरपालिका चुनावो मे जनता की मूलभूत सुविधाओं को उठाने वाले एवं शासन प्रशासन के दरबार में ले जाकर उन समस्याओं का समाधान करवाने वाले व्यक्ति को ही चुनाव में वोट देना है ऐसे उम्मीदवारों को वोट नहीं करना है जो आपसी भाईचारे के लिए खतरा निर्माण कर रहा है हमें भाईचारा बनाकर रखना है एवं सही उम्मीदवार को साथ देना है चंद रुपयो के लालच में आकर किसी दलाल के कहने पर अब वोट धन्ना सेठों को नहीं देना है जैसे कि आप जान रहे हैं और देख भी रहे हैं कि राजवीर संघटना आपके बीच रहकर आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए लगातार शासन से लड़ रहा है और लड़ता रहेगा जब तक हिंदू, मुस्लिम,बौद्ध सिख, इसाई समाज के हर गरीब तबके के नागरिक को उसका मूलभूत अधिकार नहीं मिल जाता इस बात पर उपस्थित हजारों महिला पुरुष एवं युवाओं ने एकत्र होकर नारा लगाया की रम्मू भाई तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं राजवीर संघटना जिंदाबाद जैसे भारी नारे लगाकर राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू भाई का हौसला बढ़ाया))) आगामी लोकसभा चुनाव में राजवीर संघटना निर्णायक भूमिका लेने के रूप में दिखाई दे रहा है इस समय बडनेरा शहर की नुक्कड़ सभा में विविध परिसर से आए हजारों महिला पुरुष एवं युवाओं की संख्या देखने योग्य थी