भदोही:जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कार्यशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का कार्यशाला ज्ञानपुर जिला कार्यालय में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रोहित मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रयागराज यूनिवर्सिटी इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कपिल मिश्रा तथा युवा मोर्चा जिला महामंत्री रमेश पांडे युवा मोर्चा के प्रभारी है। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल स्वर्णिम 10 वर्ष लगभग पूर्ण हो रहे हैं। कि पूरे प्रदेश में 24 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत पर 35000 से ज्यादा स्थानों पर युवा चौपाल के कार्यक्रम आयोजित करेंगी जिसमें 18 से 35 वर्ष के 20 लाख युवाओं को जोड़ा जाएगा युवा चौपाल के कुशल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश भर में प्रत्येक मंडल में एक विस्तारक की योजना की गई है। प्रत्येक कार्यक्रम में 50 युवाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करनी है चौपाल में आए सभी युवाओं से सुझाव अवश्य लेना है। मुख्य अतिथि रोहित मिश्रा ने कहा जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार केंद्र व प्रदेश की काम कर रही है। आने वाले 2024 के चुनाव में एक बार फिर तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रोहित मिश्रा ने कहा तमाम जानकारी जन कल्याणकारी योजनाएं जो चल रही है जैसे सौभाग्य योजना के अंतर्गत तमाम गांव में बिजली कनेक्शन देने का काम पार्टी ने किया है। उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत लाखों परिवारों को गैस कनेक्शन देने का काम किया गया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को स्वच्छता शौचालय बनाने का काम पार्टी ने किया किसान सम्मन निधि के अंतर्गत लाखों की संख्या में पात्र व्यक्तियों को सीधे खाते में पैसा भेजने का काम किया गया। ऐसे तमाम योजनाएं मुख्य अतिथि डॉक्टर रोहित मिश्रा ने बताया और कहा हमारे युवा शक्ति युवा नौजवान साथी सभी ऊर्जावान है, जनपद भदोही से युवा शक्ति इतिहास रचेगी मैं आप सभी को आश्वासन देता हूं। आज इस कार्यशाला में युवाओं के अंदर कार्यकर्ताओं के अंदर एक उत्साह देखने को मिला इसी क्रम में इस कार्यशाला के प्रभारी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश पांडेय ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और कहा आश्वासन देता हूं। 2024 का चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष होगा। इतिहास रचा जाएगा इसी क्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मनीष पांडेय ने डॉक्टर रोहित मिश्रा को अंग वस्त्रम देकर आपका स्वागत किया जिला कार्यालय पर और कहा डॉक्टर रोहित मिश्रा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचने का काम करेगी। साथ में उपस्थित छत्रपति सिंह, वीरू शुक्ला, गोवर्धन राय, मिलिट्री मैन स्नेहलता श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, आकाश दीपक, मृत्युंजय शिवम, दीपक तिवारी, अरुणेश राजकुमार, अनुज राहुल आनंद पांडेय, शुभम दुबे,अमित उपाध्याय, राहुल सिंह, बाबा साहू, शिवम सेठ मोहित उत्तम इत्यादि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।