आजमगढ़:चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया शातिर

आजमगढ़:सरायमीर थाने की पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण; चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी मुकदमा विद्यासागर S/O अवधराज मौर्या निवासी मोहज्जमुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ ने थाना सरायमीर पर लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 12.02.2024 को वादी मुकदमा की सुपर स्पलेण्डर मोटरसाइकिल संजरपुर के इकबाल नर्सिंग होम से चोरी हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 72/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया,मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से अभियुक्त शहजान अहमद पुत्र सेराज अहमद सा0 भादी चुंगी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। शुक्रवार को व0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये मोटरसाइकिल लेकर एक व्यक्ति खण्डवारी नहर से आ रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची व उक्त व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ की गयी तो अपना नाम शहजान अहमद पुत्र सेराज अहमद सा0 भादी चुंगी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर बताया तथा यह भी बताया कि दिनांक 12.02.2024 को संजरपुर इंकबाल नार्सिग होम से चोरी किया था तथा आज इस लेकर बेचने जा रहा है था कि आप लोग द्वारा पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0न्यायालय किया गया है ।



