8 जुलाई को विकास खण्ड कार्यालय औराई में सम्पूर्णता अभियान का होगा भव्य शुभारम्भ-जिलाधिकारी

आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम हेतु निर्धारित इंडिकेटर्स के लक्ष्य संतृप्ति हेतु औराई में सम्पूर्णता अभियान चलाने के सम्बन्ध में कलेक्टेªट हुई बैठक-जिलाधिकारी

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह व नवागत मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आकांक्षात्मक विकास खंड औराई के कार्यक्रम हेतु निर्धारित इंडिकेटर्स के लक्ष्य संतृप्ति हेतु आकांक्षात्मक विकास खण्ड औराई में सम्पूर्ण अभियान चलाये जाने हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की गई। नीति आयोग के आंकाक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम में निर्धारित 40 इंडीकेटर्स में से 06 इंडीकेटर्स के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में 01 से 30 सितम्बर तक सम्पूर्ण अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड विकास कार्यालय औराई से दिनांक 08 जुलाई को जिलाधिकारी विशाल सिंह व नवागत मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता सम्पूर्णता अभियान का भव्य शुभारम्भ किया जायेगा।

स्वास्थ्य एवं पोषण की समीक्षा के दौरान डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी ब्लॉकों के सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कुपोषण से बाहर निकाले गए बच्चों की संख्या की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। माध्यमिक स्तर पर कार्यात्मक विद्युत सुविधा वाले विद्यालयों का प्रतिशत, शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने वाले स्कूलों का प्रतिशत के बारे में जानकारी ली।

बैठक के दौरान नवागत मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक, परियोजना निदेशक आदित्य कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जितेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी औराई नवीन गुप्ता, निति आयोग की सदस्य मधु शास्त्री, समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button