भदोही:स्वास्थ्य को लाभदायक होता है साइकिल चलाना: डॉ आर के पटेल
शरीर के लिए खाना के साथ साथ व्यायाम भी जरुरी – अताउल अंसारी – अध्यक्ष भदोही साइकिलिंग क्लब

रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक सप्ताह की तरह इस रविवार भी सुबह भोर में गोपीगंज बड़ा चौराहा से निकाली गयी साइकिल यात्रा में शामिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस एस यादव और बैंक ऑफ़ इंडिया गोपीगंज के शाखा प्रबंधक अनिरुद्ध साहू लोगों को जागरूक करते हुए गोपीगंज, ज्ञानपुर, हॉस्टल तिराहा, देवनाथपुर, नेशनल तिराहा होते हुए जीवनधारा अस्पताल पहुंचे ।वहां पहुँचने पर मड़ियाहूँ के विधायक डॉ आर0 के0 पटेल भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ वहां मौजूद रहे और सभी साइकिल चालकों को माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया और कहा कि सुबह सुबह साइकिल चलाना शरीर के लिए बहुत लाभदायक है, सभी को रोजाना कम से कम 4-6 किलोमीटर साइकिल जरुर चलाना चाहिए और कहा कि ये अभियान बहुत बढ़िया है इसको और बड़े स्तर पर करने की जरुरत है जिससे पूरा जिला स्वस्थ हो सके । विधायक ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए। साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर रामरायपुर, कंसरायपुर, मदारीपुर, राजापूरा चौराहा, गज़िया ओवर ब्रिज, लिप्पन तिराहा, अज्मुल्ला चौराहा, मर्यादपट्टी का भ्रमण करते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को सुबह उठने, योग, व्यायाम करने, साइकिल चलाने के फ़ायदे के बारे में जागरूक करते हुए अज्मुल्ला चौराहा पे इसका समापन हुआ। बताते चले की गोपीगंज निवासी अताऊल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को पिछले दो वर्ष से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा कई प्रदेश में पहुचकर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे है और अब इनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे है। वही अताऊल अंसारी के इस पहल की लोगो मे खूब सराहना हो रही है।साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी, डॉ एस एस यादव, अनिरुद्ध साहू, विपिन राय, डॉ कार्तिक पटेल, अकरम अली, जीशान अली, सादाब जफ़र, अब्दुल कय्यूम, सेहरान अंसारी, तौसिफ अली, युसूफ अली, मंजूर आलम, प्रवीण सिंह टंडन, महमूद आलम, अबरार हाश्मी, अजहर जमाल, राजीव जायसवाल, महेंद्र यादव, शेर मो०, डॉ अशरफ अली, इम्तियाज़ अहमद, समीर शेख, जोहा अंसारी, आफाक अली, रिजवान अहमद समेत आदि रहे।



