आजमगढ़ में किशोरी के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार
अवैध तमन्चा कारतूस, चाकू व विधुत चालित मोटर के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार भेजा जेल।आजमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान वांछित /वारंटी की गिरफ्तारी तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के तहत थानाध्यक्ष रौनापार मय हमराह द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुयी की 02 व्यक्ति अवैध तमन्चा व चाकू के साथ आदर्श इण्टर कालेज बरडीहा पर मौजूद है जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रौनापार मय हमराह आदर्श इण्टर कालेज बरडीहा पर पहुच कर 2 अभियुक्तो 1. राजू पुत्र रामसरीख 2. राजू पुत्र राणा प्रताप निवासी रैचन्दपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को 02 मोटर(विद्यूत चलित),01 देशी तमंचा .315 बोर,01 जिन्दा कारतूस .315 बोर,01 चाकू नाजायज के साथ समय करीब 20:15 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 99/23 धारा 3/25 व 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।