आजमगढ़:सनशाइन बालिका डिग्री कॉलेज के प्रांगण में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस झंडारोहण के बाद छात्राओं ने प्रस्तुत किया देशभक्ति गीत शेरो सायरी व जोक्स

Azamgarh: Republic Day was celebrated with great enthusiasm in the premises of Sunshine Girls Degree College. After flag hoisting, the students presented patriotic songs, poetry and jokes.

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के बिलरियागंज ब्लॉक अंतर्गत जयगहाँ बाजार के पास स्थित सन साईन बालिका डिग्री कालेज के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम कालेज के प्रिंसिपल दिनेश राय ने विद्यालय परिवार के साथ मिलकर झंडारोहण किया।
इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित गीत संगीत जोक्स ग़ज़ल आदि प्रस्तुत किया जो काफी सराहनी था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर विद्यालय द्वारा छात्राओंके बीच मिष्ठान वितरण किया गया मिठाइयां खाने के बाद छात्राएं काफी प्रसन्न मुद्रा में नजर आई।बीच बीच मे कालेज की अध्यापिका जहनारा खातून और प्रिंसपल दिनेस राय अपने गीत कबिता ग़ज़ल आदि से दर्शकों को भाव विहोर कर दे रहे थे।जैसे ही मौक़े पर रोशन लाल पत्रकार और आनंद गुप्ता पहुंचे छात्रायें खुशियों से उछल कर तालिया बजाने लगीं। पत्रकार रोशन लाल ने भी अपने शेरो शायरी के माध्यम से माफिल मे खूब तालिया बटोरी।कार्यक्रम के अंत मा प्रिंपल दिनेस राय ने अग्न्टूकों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button