आजमगढ़:जब पुलिस ने परिच्छार्थी के घर में लिया तलाशी तो जानकारी होने पर अभियुक्त ने अपने फुआ के घर लगा ली फांसी

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:पुलिस भरती की परिच्छा नकल के सहारे पास होने का सपना एक परिछार्थी का उस समय चकाना चूर होगया जब उसके स्थान पर बैठ कर परिच्छा देने वाला बिहार का मुन्ना भाई गिरफ्तार होकर पुलिस कस्टडी मे मजबूर होगया।जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को परीक्षा के लिए बैठाने वाले एक युवक ने अपने बुआ के घर पर फंदे से लटककर उस समय आत्महत्या कर लिया। जब उसको पता चला कि परिच्छा हाल मे उसके द्वारा बैठाये गये छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार करलिया है।

आत्म हत्या की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव निवासी प्रशांत कुमार (24) पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार था। उसका सेंटर रानी की सराय के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल पर गया था। बीते शनिवार को शाम की पाली में परीक्षा थी। उसने अपने स्थान पर बिहार प्रांत के मधुबनी जिला के आंध्रामठ थाना अंतर्गत रौआही गांव निवासी राजेश कुमार यादव को परीक्षा देने के लिए बैठाया था। परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई राजेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक डॉ. अनूप कुमार सिंह ने पकड़ लिया। राजेश को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया तो वहीं प्रशांत की तलाश में पुलिस जुट गई। प्रशांत सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव में अपने बुआ के घर पर रूका हुआ था। बताया जाता है कि सोमवार को पुलिस प्रशांत के ढोलीपुर स्थित घर पर गई। जहां से उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए ले गई थी। इसके बाद सोमवार की रात में प्रशांत ने बुआ के घर पर ही एक टीनशेड के कमरे में चादर के सहारे फंदे से लटक गया। बुआ का लड़का उसे फंदे पर लटका देखा तो हैरान रह गया। उसकी सूचना पर घरवालों के साथ ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। घटना की जानकारी होने पर सिधारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक दो भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button