आजमगढ़:घरेलू कलह से क्षुब्ध युवक ने लगाई फांसी, डेढ़ माह पूर्व हुई थी शादी

Azamgarh:Frustrated by domestic discord, the young man committed suicide by hanging himself, he was married one and a half month

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के बोधीपट्टी गांव में एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विजय कुमार (26 वर्ष) पुत्र रामप्रीत के रूप में हुई है, जो दो भाइयों में छोटा था और गांव में ही लाइट के कारोबार से जुड़ा हुआ था। परिजनों के अनुसार, विजय की शादी डेढ़ माह पूर्व टांडा (अंबेडकरनगर) क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। घटना की रात करीब 9 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद विजय की पत्नी नाराज़ होकर पड़ोस में किसी के घर चली गई। इसी बात से आहत होकर विजय ने कमरे में बेड के ऊपर कुर्सी रखकर छत के चुल्ले से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली। घटना के वक्त घर में केवल विजय और उसकी पत्नी मौजूद थे। विजय का बड़ा भाई दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहकर निजी नौकरी करता है, जबकि पिता रामप्रीत अपनी पत्नी के साथ कोलकाता गए हुए हैं।घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोस की एक महिला किसी काम से घर में आई और कमरे में विजय का शव लटकता देखा। शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पत्नी ने बताया कि हम दोनों ही घर में थे, रात को मुझे मारे पीटे इसके बाद मैं बगल के एक घर चली गई इसी दौरान घर में अकेले फांसी लगा लिए।हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button