Azamgarh :बुढ़नपुर तहसील में 12 सितंबर 2025 को लगेगा मोबाइल कोर्ट
बुढ़नपुर तहसील में 12 सितंबर 2025 को लगेगा मोबाइल कोर्ट
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय आजमगढ़ श्री अंकित वर्मा ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जयप्रकाश पाण्डेय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद में स्थापित ग्राम न्यायालयों में ग्राम न्यायालय अधिनियम-2008 की धारा-09(।) के अनुसार मोबाइल कोर्ट का संचालन किया जाना है। जिसके क्रम में दिनांक-12 सितम्बर 2025 को ग्राम न्यायालय बूढ़नपुर में तहसील बूढ़नपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत – मदियापार, तहसील- बूढ़नपुर, जनपद आजमगढ़ में मोबाईल कोर्ट का आयोजन किया जायेगा, जिसका उद्देश्य यह है कि क्षेत्रीय व स्थानीय लोगों तक त्वरित न्याय पहुॅच सके तथा वादकारियों को न्यायालय तक आने- जाने में लगने वाले समय को कम किया जा सके।
उन्होने क्षेत्रीय वादकारियों तथा आम जनमानस को सूचित किया है कि वे मोबाईल कोर्ट के माध्यम से मुकदमों का निस्तारण करा सकते है।



