गाजीपुर:राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के जिला अध्यक्ष ने एसडीएम को सौपा पत्रक
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
जखनिया/गाजीपुर । जखनियां तहसील अंतर्गत दिव्यंग सेना के जिला अध्यक्ष चंकी पांडे ने आवास शौचालय के संबंध में एसडीम जखनिया कमलेश सिंह को सौपा पत्रक, जिला अध्यक्ष चंकी पांडे ने बताया कि दिव्यांगों को आवास शौचालय नहीं मिला है जिससे दिव्यांगजन को रहने और शौच करने में दिक्कत होती है दिव्यांगों की शिकायत हम लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर बताने के लिए हम लोगों ने संकल्प लिया लेकिन अधिकारियों द्वारा हमें रोक दिया गया । अधिकारियों के समझाने पर हम दिव्यांगजन जखनियां एसडीएम से मिले और अपनी समस्याएं उनको बताया की कुछ दिव्यांगों का पैसा उनके खाते में नहीं आने से आवास अधूरा पड़ा है और बहुत ही लाभार्थियों को आवास शौचालय नहीं मिला है वहीं एसडीएम महोदय ने हमें आश्वासन दिया कि आपका एक हफ्ते के अंदर समस्याओ का समाधान हो जाएगा इस मौके पर यशवंत यादव ,शिवजी गुप्ता ,अर्जुन कुमार राम अवध, विशाल सिंह, गीता देवी रजदून बेगम, तेतरा देवी, आदित्य दिव्यांगजन मौके पर मौजूद रहे ।