Mumbai news:एल विभाग मनपा मे तबादले के नाम चल रहा खेला
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
मुंबई:कुर्ला एल विभाग मनपा ईमारत व कारखाने विभाग में तबादले के नाम पर इन दिनों खेल चल रहा है। जहां तबादले सूची में तीन अभियंताओ को दुसरे विभाग मे स्थानंतरण हो गया है। लेकिन वर्षों से सीट जमाये अधिकारी सीट से हिले नहीं है अपितू वही मनपा एल विभाग के ही दूसरे प्रभाग में बदली कर दी गयी है यह बदली आदेश नगर अभियंता द्वारा 08 फरवरी 2024 को जारी की गई थी जिसमे एल विभाग के 3 कनिष्ठ अभियंताओ के स्थानांतरण की सूची में नाम शामिल था।नगर अभियंता की तबादले नीति की पारदर्शिता और शुचिता के साथ एल विभाग इमारत व कारखाने विभाग में ऐसा खेल हुआ कि सालों-साल से मनपा एल विभाग में डटे अधिकारियों का कागजों पर तबादला हो गया लेकिन वह अपनी सीट से हिले तक नहीं बस वही दूसरे प्रभाग में स्थांतरण कर दिया गया।उक्त अधिकारियों का तबादला सूची में नाम भेजकर महज औपचारिकता निभाई गई है। यह खेल एल विभाग मनपा इमारत व कारखाने में तैनात अभियंताओ के भ्रष्टाचार नीति के असर को बचाने के लिए किया गया है।नगर अभियंता की सूची 8 फरवरी को जारी की गई। इस सूची में ऐसे नाम भी शामिल हैं जिन पर स्थानांतरण नीति का कोई असर नहीं हुआ है। कई साल से एक ही जगह डटे अधिकारियों का कागज पर तो स्थानांतरण हो गया है लेकिन वह अपनी मौजूदा सीट पर ही चिपके रहेंगे।इस तबादला सूची में पहला नाम नीलेश सावंत ,दूसरा नाम अशोक जाधव व तीसरा नाम राहुल चौगुले का है जिनको दूसरे प्रभागों में स्थांतरण किया गया है।मगर वही दूसरे लिस्ट डीएमसी हर्षद काले द्वारा दिनांक ,15 फरवरी 2024 को जारी की गई है कि उक्त स्थांतरण अधिकारी को एक ही विभाग में बस दूसरे प्रभाग में बदली कर दी गयी है।जिसमे नीलेश सावंत को वही प्रभाग -165 , अशोक जाधव को प्रभाग -170 व 171 से हटाकर 157 व 158 व राहुल चौगुले को प्रभाग -164 में कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनाती किया गया है।विभागीय पटल परिवर्तन में हेराफेरी से लगभग एल विभाग मनपा में चल रहे अवैध नवनिर्माण के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगना असम्भव प्रतीत होता दिखाई दे रहा है।