अध्यापक शिक्षक संवर्ग की २० वर्ष सेवा अवधि शून्य को लेकर प्रदेश के शिक्षको ने दिया ज्ञापन

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी
मध्यप्रदेश- उज्जैन के अलावां राज्य के कई क्षैत्रों से अध्यापक शिक्षक संवर्ग की २० वर्ष सेवा अवधि शून्य होने पर प्रदेश के समस्त संभागों में २ दिसंबर को शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को ज्ञापन सौप कर शासन के संबधित लोंगों को अवगत कराया।
उज्जैन में सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा उज्जैन नगर निगम अध्यक्ष एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की बड़ी बहन श्रीमती कलावती जी यादव को ज्ञापन देकर चर्चा करने के बाद और उपरोक्त जानकारी देते हुए कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा के संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि मध्यप्रदेश के सरकारी विद्यालयों में १९९८, २००१,२००९,२०१३ से कार्यरत अध्यापक शिक्षक संवर्ग को १-७-२०१८ को मुख्यमंत्र एवं मप्र, सरकार ने नवीन शैक्षणिक संवर्ग में भी वरिष्ठता दी है। लेकिन शिक्षा अधिकारियों ने कूटरचित दस्तावेजों द्वारा (IFMIS) *आईएफ आईएस एमडी* पोर्टल पर नवीन नियुक्ति दिनांक १-७-२०१८ दर्ज करके २० वर्ष की सेवा अवधि गायब करके शासन के निर्णय को ही बदल दिया। फलस्वरूप सेवानिवृत्त या दिवंगत होने पर शिक्षकों सेवा उपदान राशि ग्रेच्युटी भुगतान में ८-१० लाख रुपए की आर्थिक क्षति हो रही है। एक तरफ तो शिक्षा विभाग शिक्षकों की सर्विस बुक सहित समस्त दस्तावेजों तथा शासन द्वारा जारी आदेशों २४ वर्ष की क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान व उच्च पद प्रभार में वरिष्ठता दे रहा है, लेकिन दूसरी ओर सेवानिवृत्त या दिवंगत के पश्चात नियुक्ति दिनांक १-७-२०१८ होने के कारण ग्रेच्युटी व पेंशन से वंचित कर रहा है। ,इस दोहरी नियुक्ति दिनांक की वजह से मप्र में समस्त शिक्षक मानसिक तनाव झेलते हुए शासकीय स्कूल में शिक्षकीय सेवा दे रहे हैं। ,इस समस्या के संबंध में शिक्षा विभाग एवं शासन को पिछले 6 वर्ष से हजारों आवेदन के पश्चात भी समाधान नहीं किया है। ,इसी तारतम्य में ५ नवंबर को थानों में सेवा चोरी रिपोर्ट दर्ज की गई तथा १५ नवंबर जिलाधिकारी कार्यालयों में और २ दिसंबर को संभागीय मुख्यालयों पर माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया है। यदि फिर भी प्रथम नियुक्ति दिनांक (IFMIS) पोर्टल पर दर्ज नहीं होती है। ,
संभागीय ज्ञापन कार्यक्रम में भोपाल में लखनसिंंह सेंगर,रीवा में राकेश गौतम,महेश पांडे, रमाकांत शु्क्ला, ग्वालियर में अरविंद दीक्षित, दमोह सागर में मनोहर प्रसाद दूबे,उज्जैन में परसराम कापड़िया एवं कैलाश बारोड़, नरसिंहपुर में श्रीमती प्रज्ञा तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन दिए हैं, इस आयोजन में प्रमोद सिंह पंवार, बालगोविंद द्विवेदी,सुदामा प्रसाद शर्मा, विकास सिंह चौहान,अनिल मिश्रा, रामचरण वर्मा, रामचंद्र दांगी, रमेश पाटिल,राजिक कुरैशी,राजेन्द्र सिंह ठाकुर, शैलेन्द्र सिंह गंभीरिया, राजेश सिंह राजावत, नरेंद्र सिंह राजपूत,मनीष शर्मा,,नारायण प्रसाद चतुर्वेदी,मनोज द्विवेदी संयोगिता शिवहरे, रिजवाना कुरैशी, भारत सिंह,अरुण पाठक, जनार्दन खवसे, संजय द्विवेदी, दिनेश जायसवाल, भोजराज पालीवाल, हरिप्रसाद यादव की विशेष भूमिका रही सहित वरिष्ठता बहाली मंच के सभी सहयोगी शिक्षकों के समर्थन से सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा 25 दिसंबर पश्चात भोपाल में आमरण-अनशन किया जाएगा, प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोहर गीरी,सेवानिवृत्त शिक्षकों श्रीमती सुधा शर्मा,गायत्री मकवाना राजकुमारी तिवारी, अंबाराम जाधव रतलाम,श्रीमती शकिला खान, श्रीमती सुरेखा कानूनगो उज्जैन,, दिवंगत आश्रित गोविंद मालवीय राहुल मोटाना और शिक्षक प्रेमनारायण नागर आगर,दिनेश मेहता,दिलीप निर्मल उज्जैन सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह दीक्षित अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button