आजमगढ़:होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Azamgarh: Homeopathic medical camp organized

आजमगढ़।मटरूगंज निकट ऊंची गोदाम पर निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही पटेल होमियो सेंटर का भव्य उद्घाटन पूर्व केंद्रीय होम्योपैथिक सदस्य डॉक्टर भक्त वत्सल एवं चेयरमैन दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, वूमेन्स विंग उत्तर प्रदेश डॉ नेहा दूबे के कर कमलो द्वारा हुआ। उक्त अवसर पर डॉक्टर भक्तवत्सल ने कहा कि होम्योपैथी से जटिल से जटिल रोगों का निदान संभव है, इस तरह के निःशुल्क चिकित्सा शिविर अनवरत लगाते रहना चाहिए। इसी क्रम में डॉक्टर नेहा दुबे ने कहा कि आज होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। होम्योपैथी एक सरल, सहज एवं सुरक्षित उपचार है। कार्यक्रम में जिले के हमाई अध्यक्ष डॉ देवेश दूबे ने कहा कि होम्योपैथिक के जनक डॉक्टर हैनिमेन ने हमें होम्योपैथी के रूप में एक अमृत कलश प्रदान किया है जो असाध्य रोगों को जड़ से समाप्त करती है। इस तरह के आयोजन से सुदूर क्षेत्रों के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। शिविर में जिले के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉक्टर देवेश दुबे , डॉक्टर‌ एस सी सैनी, मो० अफजल, डॉ अखिलेश, डॉक्टर एचपी त्यागी, वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ एस के यादव, रणजीत सिंह एवं राजनाथ यादव ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में लगभग ढाई सौ मरीजों का इलाज किया गया एवं निशुल्क दवा वितरण की गई। शिविर में चर्म रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, लकवा, स्त्री रोग, बवासीर, जोड़ों का दर्द, स्याटिका एवं अनेक असाध्य रोगों का इलाज किया गया। शिविर में रेडिएंट फार्मा से उपस्थित सत्यपाल सिंह ने दवा वितरण में योगदान दिया। शिविर का संचालन डॉक्टर सीजी मौर्य ने किया।

Related Articles

Back to top button