सुलतानपुर मे बड़ा हादसा:लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार,तीन की माैत
रिपाेट:विपिन तिवारी
सुल्तानपुर:गाड़ी नंबर HR26EF397 0 जो लखनऊ से आरा पटना जा रही थी 123 किलोमीटर एलएचएस पर नींद आने के कारण डिवाइडर में टकरा गई उपरोक्त कार ड्राइवर विकास पुत्र रामचंद्र गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम व थाना बिछिया पटना जिला बिहार, पिता रामचंद्र गुप्ता पुत्र शिवदास उम्र 55 वर्ष, माता माया देवी पत्नी रामचंद्र उम्र 52 वर्ष , चाची चिंता देवी पत्नी श्याम बिहारी उम्र 55 वर्ष, है । मौके पर यूपीडा गाड़ी नंबर चार एम्बुलेंस नंबर 108 व GR एंबुलेंस यूपीडा सुरक्षा अधिकारी प्रेमपाल सिंह सुरक्षा अधिकारी रामचंद्र वर्मा ,यसाे ,टी ऐन पांडेय व थाने की पुलिस ईगल नंबर चार मौके पर आ गई है सेफ्टी को लगा दी गई है राहत कार्य जारी है घायल व्यक्तियों को वास्ते इलाज जिला सुल्तानपुर भेजा जा रहा है मौके पर जेसीबी भी आ गई है।