बदायूॅ:पांच किलोअवैध मादक पदार्थ साथ दो गिरफ्तार
रिपोर्ट:अनुज कुमार तोमर
बदायूॅ:आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बदायूँ के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थ क्रय/विक्रय/तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23.02.2024 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा कुल 02 अभि0गण 1.नरेशपाल पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम पलिया झण्डा थाना बिनावर जिला बदायूँ 2. शिशुपाल पुत्र महेन्द्रपाल निवासी ग्राम खुली थाना भमौरा जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से क्रमशः 2.500 किलो ग्राम डोडा चूर्ण व व 2.500 किलो ग्राम डोडा चूर्ण बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 61/24 व 62/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार बदायूं भेजा गया ।