तिरंगा यात्रा के माध्यम से सेना के पराक्रम का सम्मान

Honoring the valor of the army through Tiranga Yatra

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज ( आजमगढ ) भारतीय सेना के पराक्रम व सम्मान को लेकर लालगंज नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा । तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नीलम सोनकर व विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य संचिताश्री चौहान व कार्यक्रम संयोजक लालगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह रहे । कार्यक्रम की मुख्य अतिथित पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि हमारी सेना ने आपरेशन सिन्दूर के माध्यम से पूरी दुनिया मे देश का मान बढ़ाया । तिरंगा यात्रा मसीरपुर तिराहा से निकलकर सिनेमा हाल तिराहा , ठाकुर द्वारा मन्दिर , गोला तिराहा , चौक , पुराना हास्पिटल , तहसील मुख्य गेट , पावर हाउस होते हुए विकास खण्ड परिसर पहुंचकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए वन्देमातरम का नारा लगाते हुए शहीद स्मारक स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसर राजेश सिंह महुआरी ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सोनकर , अनिल राय अंजना सिंह आदर्श राय , सर्वेश राय , संजय जायसवाल , विलास राय , विनोद मौर्य , शरद राय , जयदीप श्रीवास्तव , जेपीएन तिवारी , अनिल कुमार सिंह , कृष्ण कुमार मोदनवाल , मनोज राय , सत्येंद्र मिश्रा , अर्पित राय , विशाल सिंह चौहान , जितेंद्र सोनकर रोमी , सहादुर सोनकर , दिवाकर विश्वकर्मा , गणेश राय सहित अन्य कार्यकर्ता व सम्मिलित जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button