आजमगढ़:लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एसडीएम ने की सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा

रिपोर्ट:अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़:सील मेंहनगर के एसडीएम रामानुज शुक्ला ने शनिवार को मेहनगर तहसील सभागार में 352 मेहनगर विधान सभा के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेट व थानाध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हे आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में तहसीलदार अभिषेक सिंह, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व तहसील क्षेत्र के थाना मेहनगर, तरवां,गंभीरपुर, मेहनाजपुर, रानी की सराय व जहानागंज के प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे,
सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक में उप जिलाधिकारी रामानुज शुक्ला ने सभी पदाधिकारी को मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बूथों की मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी ,रैम्प छाया आदि की उपलब्धता व मतदान केंद्रों के पहुंच मार्ग आदि की जानकारी देंने तथा क्रिटिकल व संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि विधान सभा क्षेत्र में किसी भी दशा में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नही होना चाहिए, थाना प्रभारी क्रिटिकल व संवेदनशील बूथों का भ्रमण कर तथा बैठक करें तथा आम जन में विश्वास कायम करें,



