Azamgarh news:पुरानी पेंशन के लिए सांसदों के द्वार पर अटेवा बजाएगा घंटी

रिपोर्ट:राहुल पांडे

आजमगढ़! पुरानी पेंशन के लिए सतत् संघर्षरत संगठन अटेवा के प्रांतीय नेतृत्व की आह्वान पर 1 से 30 अगस्त के बीच प्रदेश के सभी सांसदों के द्वार पर घंटी बजाओ का कार्यक्रम किया जाना है। जिसके तहत अटेवा के जुड़े जिले से लोग जिला अध्यक्ष सीपी यादव सुभाष चन्द यादव के नेतृत्व में सांसदों के द्वार जाकर घंटी बजाएंगे तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।जिला महामंत्री डॉ० रामजी वर्मा ने बताया कि इसी क्रम में जिले के लालगंज लोकसभा क्षेत्र की सांसद संगीता आजाद के हरिबंशपुर स्थित आवास पर तथा आजमगढ़ सदर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के भवरनाथ स्थित कार्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष तथा अटेवा के जिला उपाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि जिले के माननीय सांसदों को ज्ञापन सौंपकर उनसे पुरानी पेंशन बहाली के लिए के मुद्दे को सदन में, तथा अपनी पार्टी के पटल पर उठाने की अपील की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button