घोसीनगर से भावनपुर के भिखमपुर को जोड़ने वाला मार्ग गढ्ढो मे तब्दील।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी नगर के डाक बंगला मोड़ के पास से भिखमपुर होते हुए मझवरा रोड पर मिलने वाला एक किलो मीटर मार्ग रख रखाव के अभाव में छोटे बड़े गढ्ढो मे तब्दील हो कर रह गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे इन गढ्ढो के चलते गिरते रहते हैं। जब की इसी मार्ग पर दो विद्यालय भी है।
घोसी नगर के मऊ दोहरिघाट मार्ग से भावनपुर गावसभा के भिखमपुर, गोविंदपुर होते हुए मझवारा रोड मे मिलने वाला मार्ग जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो कर गढ्ढो मे तब्दील हो गया है। लोगों को सुविधा देने के लिए बना मार्ग कष्ट कारक हो गया है। इसी मार्ग पर तीन हजार आबादी निवास के साथ कई अस्पताल, पैथालोजी सेंटर आदि के साथ एक सरकारी विद्यालय के साथ अन्य विद्यालय स्थित है। जहा सैकड़ो विद्यार्थी पढ़ने जाते हैं। मोहल्ले के भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह, ब्रजेश सिंह, सुभाष शर्मा, धर्मेंद्र दीक्षित आदि ने बताया कि दो वर्षो से यह मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। थोड़ी बरसात में सड़क मे बने गढ्ढो मे पानी भर जाता है। सड़क पर कीचड़ फैल जाता है। बच्चो, महिलाओ को आने जाने मे बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। दो वर्षो से चुने गए जनप्रतिनिधियों से मात्र आश्वासन ही मिल रहा है।
घोसीविधायक सुधाकरसिंह ने बताया कि भिखमपुर मार्ग संज्ञान में है। इसको आरसीसीरोड निर्माण हेतु अपने निधि से धन संबंधितविभाग को दे दिया हू।