आजमगढ़:श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में 5 द्विवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न,प्रशिक्षुओं को शिविर के प्रशिक्षण व नियम आत्मसात करना चाहिए प्राचार्या प्रोफेसर शुचिता श्रीवास्तवा,पीजेन्ट शो व कैम्प फायर के साथ हुआ समापन
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील के श्री गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी०एड० चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों का स्काउट गाइड का प्रारम्भिक प्रशिक्षण कार्यक्रम स्काउट-गाइड आयुक्त के निर्देशानुसार 21 फरवरी 2024 को प्रारम्भ हुआ था। शिविर के चौथे दिन कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयेोजित हुआ तथा क्षेत्र भ्रमण कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही सह भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का समापन पीजेन्ट शो, कैम्प फायर के उपरान्त किया गया। इस दौरान स्काउटिंग गाइडिंग के आधार भूत तत्व, स्काउटिंग गाइडिंग की उत्पत्ति और प्रसार , विभिन्न शाखाएं नियम प्रतिज्ञा, झंडा गीत आदि के साथ साथ विभिन्न प्रकार की तालियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। सामूहिक भावना का विकास करने के उद्देश्य के लिए विद्यार्थियों की टोली का निर्माण किया गया। विद्यार्थियों को स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा एवं ध्वज शिष्टाचारका अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में प्रो०शुचिता श्रीवास्तव प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं से शिविर के नियम व प्रशिक्षण को आत्मसात करने पर बल दिया।कहा ऐसा करके लोग अपने जीवन में अभूतपूर्व बदलाव ला सकते है। प्रो० कैलाशनाथ गुप्त विभागाध्यक्ष बीएड विभाग ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्म सुरक्षा हेतु स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अति आवश्यक है।स्काउट गाइड प्रशिक्षण को अर्ध सैनिक प्रशिक्षण भी कहा जाता है। उन्होंने स्काउट प्रशिक्षुओं को स्काउट एवं गाइड के दिशा निर्देशों एवं नियमावली को बताया। इस दौरान प्रो० अखिलेश चन्द्र व प्रो0 प्रेमचन्द्र एवं डॉoजगदीश कुमार, चन्दन कुमार, डॉ० शुभ्रा श्रीवास्तव, नित्यानन्द, व लेखाकार दीनानाथ मिश्र, उपेन्द्र कुमार राय, राजनिगम व अन्यकर्मचारी उपस्थित रहे।