बैतूल:सीएम का दावा- प्रदेश में भाजपा पूरी 29 लोकसभा सीट जीतेंगी
तहसील आठनेर से अर्पण चिठोरे की खास रिपोर्ट
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैतूल में बड़ा दावा किया है कि मप्र में भाजपा सभी 29 में से 29 सीटें जीत रही है। मप्र में पार्टी सबसे अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा कि पूरा देश मोदीमय हो चुका है। बैतूल में भाजपा पिछली बार का रिकार्ड तोड़कर जीत दर्ज करेगी। सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है कि उसके कई नेता जेल में तो कई बेल पर। पार्टी के लोग अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए ईवीएम को दोष दे रहे हैं। यह बात उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डीडी उड़के के नामांकन दाखिल करने और लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित आमसभा के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में कही।
मुख्यमंत्री का आगमन तय समय से दो घंटे देरी से हुआ। मुख्यमंत्री को 10.45 बजे हेलीपेड पर उतरना था, लेकिन वे दोपहर 12 बजे पहुंचे। हेलीपेड से वे सीधे विधायक हेमंत खण्डेलवाल के निवास पर पहुंचे, जहां कुछ देर रुककर वे निर्वाचन कार्यालय के लिए रवाना हुए। विधायक निवास पर उनका भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके और श्री खंडेलवाल के अलावा चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।