मार्केट आउटलुक: तिमाही नतीजे, मानसून सहित यह फैक्टर्स बाजार के लिए होंगे अहम

मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस) भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने क्रमश: 80,893.51 और 24,592.20 का नया ऑल टाइम हाई बनाया और 80,519.34 एवं 24,502.15 पर बंद हुए।

इस सेंसेक्स ने 0.65 प्रतिशत और निफ्टी ने 0.73 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह लगातार छठवां हफ्ता था, जब बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। आने वाले समय में बाजार की चाल कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फैक्टर्स पर निर्भर करेगी।

घरेलू स्तर पर बजट से जुड़े ऐलान, वित्त वर्ष पहली तिमाही के नतीजे (इस हफ्ते रिलायंस और इन्फोसिस, जैसी बड़ी कंपनियां नतीजे पेश करेंगी) और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के इनफ्लो पर निवेशकों की निगाहें होंगी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन में जीडीपी और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) डेटा इस हफ्ते आएगा। इसके साथ ही आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया जा सकता है। ऐसे में मेटल सेक्टर फोकस में रह सकता है। इसके अलावा यूएस रिटेल बिक्री और जापान के मैक्रोइकोनॉमिक डेटा आदि का बाजार पर असर देखने को मिल सकता है।

जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के रिसर्च हेड, विनोद नायर का कहना है कि हमें लगता है कि शेयर केंद्रित एक्शन बाजार में देखने को मिल सकता है। अच्छे नतीजों के कारण आईटी सेक्टर फोकस में हो सकता है। मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ अध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा का कहना है कि डेट चार्ट में निफ्टी ने मनोवैज्ञानिक स्तर 24,500 को तोड़ दिया है।

ट्रेंड आगे भी तेजी का जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, गिरावट पर खरीदारी करना ही सही फैसला होगा। अगर कोई बड़ा मूव आता है तो बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button