बुरहानपुर: लगातार विकास की और विधायक शेरा भैया ने विकास की दिशा में बढ़ाया एक और कदम
रिपोर्ट:रूपेश वर्मा
रहानपुर । आज ग्राम चोंडी में 5 लाख की विधायक निधि से स्वीकृत रोड का पंच, सरपंच और ग्रामवासियों के साथ बुरहानपुर विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने धर्मपत्नी व बेटी के साथ भूमिपूजन किया, बुरहानपुर विधानसभा में लगातार विकास कार्य जारी है, जनता के हित में होने वाले कार्य में शेरा भैया लगातार जुटे है, उसी के सकारात्मक परिणाम है कि शेरा भैया ने आज चारों और सड़कों का जाल बिछा दिया है। ग्राम चोंडी के इस रोड़ को लेकर भी लंबे समय से मांग की जा रही थी, शेरा भैया ने इस रोड को तुरंत स्वीकृत किया।